रामगंज से बाहर निकला कोरोना वायरस! एक ही दिन में एक मौत, 39 नए केस पॉजिटिव, जयपुर में मरीजों का ग्राफ पहुंचा 168

प्रदेश में कोरोना एपिक सेन्टर के रूप में उभरते जा रहे जयपुर में नए पॉजिटिव केस और मौतों का मामला थमने का नाम नहीं ले रहे है. पिछले 24 घंटे में राजधानी जयपुर में एसएमएस अस्पताल में भर्ती एक कोरोना पॉजिटिव महिला(65 साल रामगंज) की मौत हो गई ,वहीं सर्वाधिक 39 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. चिंता की बात ये रही कि रामंगज, घाटगेट और सूरजपोल के बाद अब राजापार्क, माणकचौक और पुरानी बस्ती में भी नए केस चिन्हित किए गए. इन नए इलाकों में पॉजिटिव मरीजों की सूचना मिलते ही पूरे चिकित्सा विभाग में चिंता बढ़ गई है. सभी पॉजिटिव केस की लाइन लिस्टिंग, टेवलिंग हिस्ट्री और कांट्रेक्ट पर्सन की हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया गया है.