कोरोना से जंग में पीसीसी सचिव रलावता ने दी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि

कोरोना से जंग में पीसीसी सचिव रलावता ने दी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि 


कोरोना महामारी से लडने हेतु अजमेर उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी एवं राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव महेन्द्र सिंह रलावता ने व्यक्तिगत स्तर पर 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि जमा कराई है।


अजमेर उतर विधान सभा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह रलावता सदैव ही अपना जीवन सेवा के लिए जीते आये हैं। अपने राजनैतिक जीवन काल में जब भी देश राज्य और अजमेर पर संकट आया रलावता ने आगे बढ़कर यथा संभव अपना योगदान निभाया। 
रलावता ने समय समय पर इसी प्रकार सहयोग राशि अजमेर के कई विकास कार्यों, शाला विकास, अस्पताल विकास, खेल मैदान के विकास, कई पार्कों के विकास आदि में भी अजमेर की विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं को प्रदान करी। 


अपने इसी अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले महेंद्र सिंह रलावता ने संकट की इस घडी में अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात कर मुख्यमंत्री सहायता कोष– कोविड-19 कोष में 51000 हजार रूपये की राशि का चेक सुपर्द किया।
साथ ही साथ अजमेर पुलिस प्रशासन कोष में 51000 हजार रूपये की राशि का चेक पुलिस अधीक्षककुवंर राष्ट्रदीप को दिया।
इस अवसर पर रलावता ने कलेक्टर से अजमेर के परिस्थितियों को लेकर चर्चा की एवं लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री  द्वारा निर्देशित निर्णयों की क्रियान्वयन पर जानकारी ली और कही अगर कोई कमी रहे तो उससे दूर करने हेतु संघठित होकर कार्य करने हेतु आश्वस्त किया।